छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित

घाटमपुर ।
कस्बे की राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मेधावी छात्राओं को सम्मान समारोह आयोजित कर प्रतीक चिन्ह एवं अलंकरण देकर सम्मानित किया गया ।मुख्य अतिथि उमा सिंह ने समस्त छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि नारी का उन्नयन समाज का उन्नयन है ।समाज हित में नारी को प्रोत्साहन आवश्यक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मूसा नगर रोड स्थित जीजीआईसी स्कूल में शैक्षिक सत्र 2017-18 में विद्यालय में अधिकतम अंक प्राप्त कर उच्च स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं को सम्मानित करने के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य ग्राम रानी पालीवाल द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा 10 की छात्रा कुमारी आकांक्षा 600/469, कुमारी पारुल 600/467 अंक को मुख्य अतिथि समाजसेविका उमा सिंह द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में कुमारी कृतिका द्विवेदी दीक्षा अग्निहोत्री नैंसी चंदेल ने विद्यालय में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट कला वर्ग में कुमारी दिव्यांशी अरबिया ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया और छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं पत्रकारों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राम रानी पालीवाल ने व संचालन डॉक्टर प्रज्ञा अवस्थी द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका कंचन वर्मा सुषमा निगम अशोक शुक्ला लक्ष्मी धमेरिया सुनीता विजय लक्ष्मी कुरील आदि विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।