- राजेश तिवारी,मुंबई
टपकती छत, शौचालय बदहाल, ये है शहाड़ रेलवे स्टेशन का हाल


मुम्बई (राजेश तिवारी) कल्याण-कसारा रेल खंड पर स्थित शहाड़ रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं न के बराबर हैं। प्लेटफार्म पर लगा छाजन से बरसात में पानी टपकता रहता है। कल्याण से सटा हुआ यह स्टेशन सबसे भीड़भाड़ वाला रेलवे स्टेशन होने के बावजूद रेल प्रशासन यहां सुविधाएं मुहैया कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। जिससे यहां से अपने सफर की शुरुआत करने वालों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शहाड़ रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 40 हजार से अधिक लोगों का आवागमन होता है। यहा से कसारा व मुंबई महानगर को जाने वाली उपनगरीय ट्रेनें इस स्टेशन से पर ठहरती हैं। स्टेशन पर प्लेटफार्म न 1 पर बने शौचालय की हालात बदहाल है और प्लेटफार्म न 2 पर बने शौचालय को कुछ दिन पहले स्वचलित सीढ़ी बनाने के लिए तोड़ दिया गया वह भी बिना नया शौचालय बनाये। प्लेटफार्म की छत बरसात में टपकने से यात्रियों को सिर छुपाने के लिए इधर-उधर शरण लेनी पड़ती है। जिम्मेदार अफसरों ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिसका खामियाजा यात्रियों को परेशान होकर भुगतना पड़ रहा है।शहाड़ रेलवे स्टेशन पर बने शौचालय निष्प्रयोज्य साबित हो रहे हैं। शौचालय की नियमित सफाई नहीं की जाती है और पानी का भी टोटा बना रहता है। सबसे ज्यादा दिक्कत महिला यात्रियों को उठानी पड़ती है। स्टेशन पर बने महिला शौचालयों का टाइल्स टूटा हुआ है, जिसके कारण महिलाएं शौचालय का उपयोग नहीं कर पाती हैं। बतादे की हल्की बरसात होने पर प्लेटफार्म पर लगा छाजन टपकने लगता है। जिससे यहां खड़ा रहना भी मुश्किल है। जिससे यह स्टेशन उपेक्षा का शिकार बना हुआ है।
