- अनिमेष तिवारी
कानपूर कर्र्ही रोड का हुआ उद्घाटन

यहाँ के लोग मेरे अपने है उनकी हर समस्या का हल होगा -कारन महाना
कानपुर
आज कानपुर कर्र्ही के नरपत नगर शाम 5 बजे सतीश महाना के पुत्र कारन महाना ने यहाँ आ कर 6 गलियों के निर्माण हेतु उद्घाटन किया इस कार्य मैं कारन महाना ने लोगो की समस्या सुनी और कहा ये मेरे अपने है इनकी जो भी समस्या होगी उसे जल्द से जल्द सुलझाया जायेगा ,इस कार्य में पार्षद संतोष साहू ,महामंत्री प्रोमोद मिश्र ,जिला संयोजक अरुण सचान ,पवन दीछित ,शिवम् तिवारी ,अर्पित तिवारी ,अनुज मिश्रा,पत्रकार अनिमेष तिवारी अन्य लोग मोजूद थे
