- ए. सुफियान
घाटमपुर:- जज बिन सूनी कोर्ट व अधिकारी परेशान

घाटमपुर ।
कस्बे के कचहरी कंपाउंड अवस्थित सिविल जज जूनियर डिवीजन के न्यायालय में पूर्व सिविल जज के स्थानांतरण उपरांत 3 माह बीत जाने के बाद भी अधिकारी की नियुक्ति ना होने से वादकारी परेशान हैं। ज्ञात हो कि करीब 3 माह पूर्व पीठासीन अधिकारी विजय कुमार का स्थानांतरण फास्ट ट्रैक कोर्ट माती हेतु कर दिया गया था तब से रिक्त चल रहे न्यायालय को ADJ फर्स्ट कोर्ट माती से संबद्ध कर दिया गया है। जिससे घाटमपुर तहसील क्षेत्र के लोग माती कानपुर देहात दौड़ने के लिए विवश हैं। माती की क्षेत्र से दूरी अधिक होने एवं यातायात के साधन उपलब्ध ना होने से वादकारी अत्यन्त निराश हैं । वहीं न्यायालय रिक्तता से काम ना आने से अधिवक्ता भी परेशान हैं।