- ए. सुफियान
घाटमपुर:-शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, बाइकें बरामद

घाटमपुर। बीते कई महीनों से नगर में धमाचौकड़ी मचाए बाइक चोरों पर शिकंजा कसते हुए बीते मंगलवार की रात्रि को स्थानीय पुलिस ने कस्बे के बाहरी इलाके से पांच बाइक चोरों को तीन चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है
।पकड़े गए बाइक चोर पूर्व में भी कई चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके हैं ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात की पुलिस को ग्राम राहा मूसा नगर रोड पर पांच संदिग्ध युवकों के खड़े होने की सूचना मिली। थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद के निर्देश पर मौके पर पहुंचे क़स्बा चौकी इंचार्ज मो0 आसिफ एस0आई0 ऋषभ कुमार एस0आई0 मोहित चौधरी ने हमराही सिपाहियों योगेश कुमार मोहक नितिन राघवेंद्र के साथ दौड़ाकर युवकों को पकड़ लिया। युवकों ने अपने नाम अजय सिंह पुत्र हरिप्रसाद निवासी भोगीपुर थाना नर्वल, जयशिव पुत्र मनोज कुमार आकाश गंगा कालोनी अहिरवां, सुभाष सचान पुत्र बाराती लाल सचान निवासी बीछीपुर रेवना, प्रदीप कुमार पुत्र राम कुमार अहिरवां, अंकित पुत्र सुभाष यादव सरदे गोपालपुर घाटमपुर बताए हैं ।युवकों की निशानदेही पर तीन चोरी की मोटरसाइकिलें एक सीडी डीलक्स पैशन प्रो होंडा शाइन बरामद की गई है ।पकड़े गए पांचों युवक शातिर वाहन चोर बताए जाते हैं, जिन पर पूर्व से ही थाना नरवल चकेरी घाटमपुर में चोरी एवं अन्य आरोपों में मुकदमे दर्ज हैं ।शातिरों ने कानपुर शहर में अन्य कई वारदातें कबूली है। युवकों पर चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर द्वारा बाइक चोर गैंग को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
Attachments area