- शमीम रजा
घाटमपुर:- बेटे ने बुजुर्ग मां को घर से निकाला

घाटमपुर।
इंसानियत को झकझोर देने वाला और मां और ममता को सरेआम तमाशा बना देने का यह वाकिया घाटमपुर तहसील के पतारी गांव में सामने आया है। 70 वर्षीय बुजुर्ग मां तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी को अपनी दर्दनाक कहानी सुनाते हुए बिलख पड़ी ।प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम पतारी निवासिनी फूलमती 70 के पति रामस्वरूप की मृत्यु एक अरसा करीब हो चुकी है। फूलमती ने अपनी समस्त संपत्ति का बंटवारा अपने सभी पांच पुत्रों में जीतेजी कर दिया है एवं स्वयं पुराने पुश्तैनी मकान में रहती थी। फूलमती का आरोप है कि करीब 1 सप्ताह पूर्व आवास विकास कानपुर में रहने वाला उसका पुत्र नरेंद्र अपनी पत्नी सुमन और पुत्र अमन के साथ गांव आया। फूलमती के अनुसार उसकी बहू सुमन स्वयं को किसी मानवाधिकार संगठन की कार्यकर्ता बताती है जिससे पुलिस से उसकी अच्छी जान पहचान है ।फूलमती का आरोप है कि घर आए नरेंद्र और सुमन के साथ वर्दी दो पुलिस वाले भी थे फूलमती के अनुसार उन पुलिसकर्मियों के सहयोग से सुमन और नरेंद्र ने उसे जबरदस्ती हाथ पकड़कर घर से बाहर निकाल दिया और बाक्शे में रखे 20000 निकाल लिए और घर में ताला डालकर चले गये ।रसोई खाद्य सामग्री एवं संपूर्ण गृहस्थी घर के भीतर रखे होने से बुजुर्ग मां दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। फूलमती का आरोप है कि बहू सुमन के पुलिस के साथ आने से गांव वाले भी डर वश उसकी मदद नहीं कर पाते हैं ।उप जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र ही असरदार कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है