NH2 हाइवे पे मोरग से लदा ट्रक टायर फटने से डिवाइडर से टकराई

नौबस्ता थाना क्षेत्र के NH2 हाइवे पे मोरग से लदा ट्रक का शुक्रवार सुबह टायर फटने से डिवाइडर से टकरा कर डिवाइडर के सहारे ही टीका रहा बड़ा हादसे होते होते टला मौरंग से भरा ट्रक हमीरपुर से उन्नाव जा रहा था तभी ट्रक का पिछला टायर फटा और ट्रक आधा डिवाइडर पर लटका रहा अगर नीचे गिर जाता तो कोई बड़े हादसे को अंजाम दे सकता था ट्रक मालिक राम गोपाल राजपूत जो की हमीरपुर निवासी है उनका ड्राइवर किशन, जो कि मुशा नगर निवासी है क्लिनर अजय जालौन निवासी उनके मामूली रूप से चोट आई, उसका तुरंत इलाज कराया गया। ड्राइवर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई मौके पर पाउची डायल100 ने ट्रक मालिक रामपाल राजपूत को सूचना दी। और डिवाइडर से ट्रक को निकालने का इंतजाम भी किया जा रहा है