बर्रा में सीओ की माँ के साथ हुई चेन लूट

बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेस 2 निवासी दया शंकर आर्मी रिटायर्ड की पत्नी कल्पना पांडेय व बेटा सीओ पद पर मेघालय पर चल रही टेर्निंग आज सुबह कल्पना पांडेय अपनी पड़ोसी गोल्डी के साथ मॉर्निंग वॉक पर गई थी घर से कुछ दूर पहुँची ही थी पीछे से 1काले रंग की बाइक सवार 2 युवक आये और झपटा मार कर चेन छीने लगे लुटेरो और महिला का काफी देर तक मोर्चा चलता रहा आखरी में महिला को धका देकर लुटेरे फरार हो गए राहीगिरो के अनुसार लुटेरे फतेहपुर की ओर भाग निकले सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने सीसीटीव चेक किए मगर कोई सुराग नही निकला मगर लोगो ने वही लुटेरो की आधा गाड़ी का नंबर पुलिस को दे दिया पुलिस जांच में जुटी हुई है